वाहिद अली- बुरहानपुर:–पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की, दी बधाई एवं शुभकामनाएँ
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक*
बुरहानपुर/16 दिसम्बर, 2022/-गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहें। इस दौरान जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के उद्देश्य से मंत्री श्री मिश्र पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुँचे। बैठक के पूर्व मंत्री श्री मिश्र को पुलिस जवानों द्वारा ‘‘गार्ड ऑफ ऑनर‘‘ सम्मान देेते हुए परेड की सलामी दी गई।
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि भूमाफिया, असामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए सख्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कार्यवाहियों में आधुनिक तकनीकियों, सीसीटीवी, साइबर सेल का भरपूर इस्तेमाल किया जाये।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने जिले में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों एवं गतिविधियों के संबंध में पॉवर पॉईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से गृह मंत्री डॉ. मिश्र को अवगत कराया। मंत्री श्री मिश्र ने बारी-बारी से विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्रता से की गई कार्यवाहियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं बधाईयाँ दी तथा पुलिस अधिकारियों का बारी-बारी से परिचय लेते हुए चर्चा भी की।
बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।