कुनबी पाटील समाज द्वारा समाज द्वारा नगर में निकाला भव्य चल समारोह। जिला इकाई की बैठक हुई सम्पन्न।।

By
On:
Follow Us
खेतिया नगर में कुनबी पाटिल समाज द्वारा शहर में चल समारोह निकालकर समाजजनों ने बैठक की।आज समाज के पदाधिकारियों से प्राप्त जानकारी अनुसार कुनबी पाटिल समाज के जिला अध्यक्ष विनय नारायण पाटिल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिले के पदाधिकारियों के साथ तहसीलों से अध्यक्ष पदाधिकारी, सम्मिलित हुए। बैठक का शुभारंभ संत तुकाराम महाराज एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा-आरती के साथ हुई।बैठक में युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन,जिला मातृ शक्ति कार्यकारिणी का गठन,एवम समाज के भवन निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की गई।समाज जनों ने शहर में गायत्री शक्ति पीठ से भव्य चल समारोह निकाला जो नगर के मुख्य मार्गो से होकर महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचा।इस दौरान चोक पर प्रतिमाओं का माल्यार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र पाटील, पंढरीनाथ पाटील ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनय नारायण पाटील, उपाध्यक्ष श्री कमलेश बागुल, संतोष पाटील, संजु पाटील, मोहन पाटील, भुपेंद्र पाटील , देविदास पाटील , जगदीश वाघ , गोविंद ठाकरे , उपस्थित थे एवं आभार तहसील खेतिया अध्यक्ष श्री जितेन्द्र पाटील , योगेश पाटील , लवेश बच्छाव , जीवन पाटील , सुरेश पाटील , शीवाजी पाटील , ने माना समाज के गणमान्य मौजूद रहें 
बड़वानी खेतिया जनक्रांति न्यूज़ तुषार भोसले कि रिपोर्ट

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment