कुरवाई मेजर ध्यानचंद मेला ग्राउंड को बचाने के लिए खेल प्रेमियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कुरवाई का एक मात्र ग्राउंड पर बनाया जा रहा सीएम राइज स्कूल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वर्ष 2011 में स्टेडियम की घोषणा करके आये थे ।
कुरवाई का एक मात्र ग्राउंड पर बनाया जा रहा सीएम राइज स्कूल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वर्ष 2011 में स्टेडियम की घोषणा करके आये थे ।
खेल प्रेमियों ने ज्ञापन के ज़रिये एसडीएम महोदय से निवेदन किया खेल ग्राउंड जो नवाबी रियासत के समय से मौजूद है जिसको मेजर ध्यानचंद मेला ग्राउंड के नाम से जाना जाता है वर्तमान में उस पर सीएम राइस स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। जिससे ग्राउंड को स्कूल के नक्शे के अंदर लिया गया है और उस ग्राउंड में अब निर्माण कार्य किया जा रहा है खेल प्रेमियों ने ज्ञापन के ज़रिये एसडीएम महोदय से निवेदन किया खेल ग्राउंड का सीमांकन करके स्कूल के नक्शे से बाहर करके सार्वजनिक किया जाये, खेल प्रेमियों ने भूख हड़ताल करने की भी चेतावनी दी
ज्ञापन के मुख्या बिंदु :
1 – कुरवाई में मात्र एक ही खेल ग्राउंड है जो नवाबी रियासत के समय से मेला ग्राउंड पर स्थित है जिसको मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जाता है जिस पर कुरवाई के समस्त स्पोर्ट्स खिलाड़ी खेला करते हैं।।
2 – खेल ग्राउंड पर कई ऐतिहासिक टूर्नामेंट और कई प्रोग्राम होते रहते हैं जिससे लोगों का मनोरंजन होता है युवा वर्ग में खेल के प्रति भावनाएं जागरूक होती हैं युवा वर्ग गलत संगति से बचा रहता है।।
3 – पूर्व में कई बार स्टेडियम की मांग की गई थी जिसको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टेडियम की घोषणा कर चुके थे।।
4 – पूर्व में स्टेडियम स्वीकृत किया गया था किसी कारण बस उसका निर्माण नहीं किया गया ।।
5 – अब उसी खेल ग्राउंड पर का स्कूल का निर्माण किया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों में आक्रोश है।।
6 – हमारे देश पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी खेलो इंडिया खेलो का नारा दे और हमारी कुरवाई के युवाओं से उनका ग्राउंड भी छीना जा रहा है।।
7 – कुरवाई में कोई खेल ग्राउंड नहीं बचेगा तो कुरवाई नगर से खेल का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा जिससे युवा वर्ग पर अति दुष्प्रभाव पड़ेगा ।।
8 – हम सीएम राइस स्कूल का विरोध नहीं कर रहे हमारी मांग है ग्राउंड का सीमांकन करके उसको सुरक्षित कर दिया जाए जिससे कि नगर के युवा और आने वाले ग्राउंड पर अपना भविष्य बना सकें।।
9 – मेला ग्राउंड पर ही नगर के युवा एवं क्षेत्र के युवा पुलिस और आर्मी की तैयारी भी करते हैं कई युवा इसी ग्राउंड से तैयारी करके अपना भविष्य बना चुके हैं ।।