इंदौर | मानवीय राष्ट्रीय पति द्रोपति मुर्मू के भारतीय जेलों पर दीए गए बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी द्वारा अपनी टीम के माध्यम से आज दिनांक 14/12/2022 को केंद्रीय जैल इंदौर में विशेष विविध साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 200 कैदियों द्वारा शिविर में अपनी परेशानी बताई गई | शिविर में आए अधिवक्ता ज्वलंत सिंह चौहान ने बताया के कई मामलों में छोटी मोटी धाराओं में लंबे समय से बंदी कैदियों की जमानत का आश्वासन दिया गया और लम्बे समय से सजा काट रहे कैदियों को भी अपील की भी कोशिश की जाएगी | सामाजिक कार्यकर्ता राशिद मंसूरी द्वारा बंदियों की काउंसलिंग की गई और बाहर उनके परिवार से संपर्क कर उनकी पुरी मदद करने का आश्वासन दिया गया शिविर में जैल सुप्रीडेंट अलका सोनकर उप अधीक्षक संतोष लाडिया को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया | इसी मौके पर श्रीमती सोनकर ने बंदियों को सम्बोधित करते हुए कहा के केसे लोगों की मदद कर के इंसान बड़ा बन सकता हैं | श्रीमती सोनकर ने शिविर के आयोजक श्री मान एहतेशाम हाशमी और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा की ये एक महत्वपूर्ण कदम है समाज में जागरूकता लाने के लिए, उन्होंने वक्त वक्त पर ऐसे शिविर लगाने का आग्रह भी किया और आभार व्यक्त किया | शिविर में अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी की टीम से अधिवक्ता ज्वलंत सिंह चौहान, अधिवक्ता मुबारिक अंसारी, अधिवक्ता नूरजहां खान, अधिवक्ता आरिफ अंसारी, अधिवक्ता जहीर खान, अधिवक्ता साजिद खान, अधिवक्ता शबाना खान और सामाजिक कार्यकर्ता राशिद मंसुरी मौजूद रहे |
केंद्रीय जैल इंदौर में विशेष विविध साक्षरता शिविर का आयोजन
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com