कोरोना से निपटने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोण्डवा में माॅकड्रिल की गई – Covid Drill

By
On:
Follow Us

कोरोना से निपटने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोण्डवा में माॅकड्रिल की गई
अलीराजपुर, 12 अप्रैल 2023 – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोण्डवा में कोरोना सक्रमंण को लेकर स्वास्थ्य अमले ने पूरी तैयारी कर रखी है, किसी भी विंषम परिस्थितियों से निपटने के लिये उपकरण, दवाईयों, ऑक्सीजन, आदि के पुरव्ता इंतजाम यहाॅ किये गये है, तैयारियों का जायजा लेने के लिये मंगलवार को माॅकड्रिल की गई। दरअसल देष के कई राज्यों में कोराना के मरीज फिर से बढने लगे है, हाॅलाॅकि राहत कि बात यह है, कि वर्तमान में हमारे यहाॅ एक भी संक्रमित मरीज नही है। लेकिन फिर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोण्डवा अस्पताल में किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है, दवाओं से लेकर बेड, ऑक्सीजन आदि तमाम इंतजाम किए गए है।  माॅकड्रिल के दौरान डाॅ. विजय बघेल मुख्य खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोण्डवा, डाॅ. विमल डुडवे, चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी स्टोर किपर श्री धर्मेन्द चावडा एवं समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा।
 – रिपोर्टर मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment