खंडवा कोटवारों ने रैली निकाल कर कलेक्टर व SDM को सौंपा ज्ञापन

By
On:
Follow Us

खंडवा (जनक्रांति न्यूज़) शाहिद शाह:  वर्षों से कार्य कर रहे कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा प्राप्त हो
खंडवा। गांव गांव में कार्य करने वाले कोटवार ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाते हैं। कोई भी योजना का प्रचार प्रसार कोटवार करते है।
 चुनाव में पूरी सक्रियता निभाते हुए चुनाव कार्य संपन्न करवाते हैं। शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए 24 घंटे सड़कों पर खड़े होकर ड्यूटी देते है। वर्षों से कोटवार शासन प्रशासन के साथ अपना योगदान प्रदान कर रहा है। लेकिन आज भी उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ।
 वेतन के नाम से नाम मात्र का मानदेय दिया जाता है जिससे परिवार का पालन पोषण भी नहीं हो पाता। कलेक्टर की मजदूरी दर से भी कोटवारों को कम राशि प्राप्त हो रही है। इन सब बातों को लेकर कोटवार संघ अपनी मांगों को लेकर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक अपनी मांगे भिजवा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कनाडे ने शुक्रवार को कोटवार साथियों के साथ कलेक्टर एवं एसडीएम को मांग पत्र  देकर रूबरू चर्चा की। 
कनाडे ने कहा कि मुख्यमंत्री अति संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी है और हमेशा गरीबों के कल्याण के लिये सोचते है। कम से कम प्रदेश के सभी कोटवारों को कलेक्टर रेट पर वेतन बढ़ोतरी करें। 
मध्यप्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। कोटवारों को कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जावे। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमिस्वामी स्वत्व प्रदान किया जावे। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न किया जावे एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी एक ग्राम में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में उक्त कोटवार पद समाप्त न किया जाए एवं पूर्व की तरह यथावत रखा जाए। ग्राम में मौजूद सेवा भूमि संबधित ग्राम कोटवार को दी जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर रिक्त पद पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति में प्राथमिक्ता दी जावे। उपयुक्त मांगे पूरी न होने की स्थिति में हम आहत होकर आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment