खंडवा” परीक्षा करीब आने पर स्टूडेंट से 2000 की अवैधरूप से मांग की जा रही है।।

By
On:
Follow Us

खंडवा(जनक्रांति न्यूज़)शाहिद शाह :- खंडवा जिला ग्राम छैगाव माखन.मे आने वाली
  श्री रमन यूनिवर्सिटी कॉलेज यहां पर कॉलेज के राजेंद्र सर मैडम द्वारास्टूडेंट से अवैध रूप से 
फिश ली जा रही है
 परीक्षा करीब आने पर स्टूडेंट से 2000 की अवैधरूप से  
 मांग की जा रही है प्रोटेस्टकेदौरान 
स्टूडेंट का कहना है एग्जाम के नाम पर डबल फीस ली जा रही है 
महोदय जी विनम्र निवेदन है हमारी समस्त छात्रकी मांग 
एग्जाम फॉर्म के नाम पर डबल फीस ली जा रही है बताइए गई राशि दुगनी राशि मांगी जा रही है 
नहीं तो हमारा एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा एडमिशन लेते वक्त कॉलेज प्रशासन के द्वारा कहा 
गया था के छात्रवृत्ति दिलाई जाएगी एक भी छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान नहीं हुई 
जल्दी नहीं छात्रवृत्ति दिलाई गई तो संवैधानिक से आंदोलन करेंगे 
शहजाद पवार एन NSUI खंडवा जिले के प्रेसिडेंट प्रोटेस्ट में शामिल रहे और स्टूडेंट की मांग को पूरा नहीं किया तो इससे बड़ा प्रोटेक्ट करेंगे 
सैयद सागर अली
रूपेश मौर्य 
जुनैद खान 
अर्जुन मोरे 
राहुल जगताप 
लालसिंह

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment