खंडवा सनावद के बीच नए साल में ट्रेन चलने की संभावना

By
On:
Follow Us

खंडवा। खंडवा सनावद के बीच नए साल में ट्रेन चलने की संभावना बन रही है।रामेश्वर से प्लेटफार्म पांच तक पुरानी पटरी बिछा दी गई है।इस पर नई पटरी बिछाने हेतु एक ट्रेन से 260 मीटर लंबाई की पटरियों का रेक कल खंडवा पहुचने वाला है ।एक दो दिन में पटरी बदल देंगे।अभी 600 मीटर लंबे 4 एवम 5 नम्बर प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। इसके बाद प्लेटफार्म पांच पर यात्री सुविधाओं हेतु पेयजल एवम शौचालय निर्माण ,चेयर लगाने का कार्य होगा। साथ ही प्लेटफार्म पर एस्केलेटर लगाने हेतु खुदाई चल रही है जो कल तक पूर्ण हो जाएगी।इस प्रकार यह कार्य इसी सप्ताह पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद रेल सुरक्षा अधिकारी इस 5 किलोमीटर के कार्य का निरीक्षण करेंगे। उनकी रिपोर्ट के बाद नए साल में कभी भी डेमू या मेमू ट्रेन खंडवा से सनावद के बीच चल सकती है।
विकास कार्यों का जायजा लेने के दौरान रेलवे के अधिकारियों ने जनमंच सदस्य चंद्रकुमार सांड, कमल नागपाल,गणेश कानडे,मनोज सोनी,सुनील जैन और अनुराग बंसल आदि को जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पुरानी पटरी की जगह 260 मीटर लंबी पटरी डालने का कारण मेंटेनेंस में समय एवम स्पीड बढ़ाना प्रमुख है। वही 4 नम्बर लूप लाइन में खंडवा से चलने या हाल्ट करने वाली ट्रेन खड़ी रह सकती है।इसका निर्माण फिलहाल रोककर पहले पांच नम्बर का कार्य पूर्ण किया जा रहा है।फिलहाल खंडवा रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की गति पर जनमंच ने संतोष व्यक्त किया है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment