आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर स्थाई वारंट तामील किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को 06 वर्ष पुराने वर्ष 2018 के प्रकरण में एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। स्थाई वारंटी आरोपी ओमप्रकाश पिता विक्या कोरकू निवासी ग्राम तलावड़ी थाना खकनार को अपराध क्रमांक 119/18 धारा 294,323,325,506,34 भादवि में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में जेएमएफसी न्यायालय बुरहानपुर द्वारा आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया था। स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया, आर. शुभम पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
वाहिद अली- बुरहानपुर (एमपी जनक्रांति)