खरगोन(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:–खरगोन में आज आबकारी विभाग नें नशा मुक्ति अभियान को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर कपास की फसल के बीच में लगी अवैध गांजे की खेती का बडा पर्दाफाश किया है।
कसरावद क्षेत्र के हीरापुर गांव के नत्थु फलिया में आबकारीविभाग के सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी की अगुवाई में आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने कार्यवाही को अन्जाम दिया है। आबकारी विभाग ने करीब 8 लाख रुपए से अधिक कीमत के 225 गांजे के 10- 10 फीट के पौधे जप्त किये है।खरगोन जिले में सीएम शिवराजसिंह चौहान के नशा मुक्ति अभियान को लेकर निर्देश के बाद प्रशासन के द्रवारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान को लेकर इस कार्यवाही को भी बडी माना जा रहा है। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिलने पर आज कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही की।
खेत मालिक सुखलाल पिता नत्थू बर्डे के खिलाफ गांजे की अवैध खेती करने पर एनटीपीएस 1985 की धारा 20(1) के तहत कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से हडकंप मच गया है।
बाईट – देवराज नगीना, उपनिरीक्षक आबकारी विभाग कसरावद जिला खरगोन