जिले में इन दिनों रेत का कारोबार अवैध रूप से जमकर चल रहा है। रेत माफिया अब ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाकर रेत निकाल रहे हैं। आदिवासी अंचल झिरनिया में नदी का सीना छलनी कर धार और किनारे को खोद कर रेत निकाल रहे माफियों जिले के प्रशासनिक अफसरों को नजर नहीं आते जबकि नदीयो नालीयों के लगभग हर घाट पर दिन रात रेत का अवैध खनन और ट्रैक्टरों से इसका परिवहन जारि है जाहिर है ऐसा तभी हो सकता है जब रेत माफिया को जिम्मेदार अफसरों से मौन स्वीकृति मिली हो नदि नालीयों से निकाल कर घाटों में एकत्र की जाती है यहां से ट्रैक्टर ट्रालीयो में भरकर ठिकानों तक पहुंचाई जा रही है रेत के अवैध खनन से प्रशासन को रोजाना लाखों रुपए के राजस्व कि भी चपत लग रही है ग्रामीण के विभिन्न मार्ग में दिन भर दौड़ रहे रेत से भरे टैक्टर भी अधिकारियों को नजर नहीं आ रहे हैं कभी कभार इक्का टुक्का ट्रैक्टरों को पकड़ कर अधिकारी अपनी पीठ थपथपा लेते हैं
खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र में दिन के उजाले में नदियों से रेत निकालने से राजस्व विभाग को हो रहा लाखों का नुक़सान

Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com