खरगोन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न हुई, राम नवमी उत्सव पर लहराएंगे मंदिर पर ध्वज

By
On:
Follow Us

खरगोन जिले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक में दिनांक 07/04/2024 स्वामी विवेकानंद स्कूल खरगोन में संपन्न हुई, जिला बैठक में राम नवमी उत्सव मनाने का लक्ष्य लिया गया जिसमे प्रखंड के प्रत्येक गांव एक मंदिर में जन्म उत्सव मनाया जायेगा ।आगामी हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा एवम मंदिर की स्वच्छता करके विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ध्वज लहराएंगे । राम नवमी के दिन सभी मंदिरों में सत्संग , आरती , हनुमान चालीसा और आरती की जाएगी।आगामी कार्यक्रम को लेकर 15 अप्रैल सीतला सप्तमी एवम गणगौर माता में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी का भी योगदान रहेगा । 25 मई से 4 जून तक 10 दिन का परिषद वर्ग रतलाम में लगेगा।विभाग संगठन मंत्री अतिशय जी जोशी एवं नितिन जी मालवीय जिला अध्यक्ष, जिला सह मंत्री शीतल जी सिसोदिया की उपस्थिति में जिला सामाजिक समरसता प्रमुख एवं प्रखंड उपाध्यक्ष राजू जी जाधव, झिरनिया प्रखंड अध्यक्ष श्री कमलानंद जी महाराज मिटावल , प्रखंड मंत्री लोकेंद्र पंवार पुतला पंचायत के ग्राम कोडीखाल , प्रखंड सहमंत्री अजय जी ग्वाले ग्राम बायखेड़ा , प्रखंड धर्म प्रसार प्रमुख काशीराम जी सिसोदिया झिरनिया,एवम प्रखंड सह संयोजक सुंदर जी बर्डे ग्राम डैहरिया इनकी नियुक्ति जिला मंत्री विवेक जी तोमर द्वारा की गई । तत्पश्चात प्रखंड टोली परम पूज्य संत श्री श्री 1008 सियाराम जी बाबा ग्राम भट्टयांन पहुंच कर मां नर्मदा के तट पर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

झिरन्या। संवाददाता दिलीप बामनिया

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment