बडवानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: आज खेतिया नगर पंचायत परिषद में मुख्यमंत्री जन अभियान अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रमाण पत्र व स्वनिधि योजना के तहत पास हुए 71 प्रकरण के प्रमाण-पत्रो का वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री अनूप जी मिश्रा,जिलामंत्री सचिन चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश जी राजपूत विशेष अतिथि के रूप में मंडल महामंत्री अतुल जी निकुम, कमलेश जी जैन, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप जी निकुम, जिला मंत्री दीपक भवर ,पार्षद प्रकाश जी महाले, सुरेश चौहान,देवा जी सोनिस, गनी जी खटीक,सुनील जी सोनी,वरिष्ठ नेता कौशिक जी पटेल,श्याम जी हरसोला,पंडित जी निकुम, उद्धव जी पटेल,सूर्यकांत जी एसिकर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन cmo यशवंत जी शुक्ला ने किया इस अवसर पर नगर परिषद सब इंजीनियर व समस्त नगर परिषद कर्मचारी व समस्त हितग्राही के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री के जन अभियान कार्यक्रम के तहत खरगोन के कार्यक्रम को प्रोजेक्ट के माध्यम से लाइव देखा ।