ख्वाजा गरीब नवाज की छठी पर भव्य लंगर में 10 हजार लोगों ने किया भोज, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बुरहानपुर मीडिया क्लब (BMC) अध्यक्ष उमेश जंगाले

By
On:
Follow Us
ख्वाजा गरीब नवाज की छठी पर भव्य लंगर में 10 हजार लोगों ने किया भोज, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बुरहानपुर मीडिया क्लब अध्यक्ष ने कहा, ऐसे कार्यक्रमों से बरकरार रहता है भाईचारा।
बुरहानपुर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आलमगंज स्थित आजाद नगर रोड पर ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के अवसर पर जन सहयोग से लंगर का भव्य आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुरहानपुर मीडिया क्लब (BMC) अध्यक्ष उमेश जंगाले शामिल हुए, जिनका आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात सर्वधर्म के लगभग 10 हजार लोगो ने लंगर में भोजन किया। आयोजक एजाज खान ने बताया कि वह पिछले 8 वर्षों से लगातार ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ पर जन सहयोग से लंगर कराते आ रहे हैं। जिसमे क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग रहता है, आयोजन में कई लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सहयोग भी करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएमसी अध्यक्ष उमेश जंगाले ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि शहर में भाईचारा बरकरार रहे, इस तरह के आयोजनों से एक दुसरे के संबंध ज्यादा मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि आयोजकों को जब भी किसी चीज की जरूरत पड़ेंगी वह सदैव उनके लिए तत्पर रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की विस्तृत से जानकारी मोहसीन मीर के द्वारा दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment