धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया। धुलकोट क्षेत्र के ग्राम बोरी बुजुर्ग में इतनी गंदगी फैली है कि जगह जगह कचरे का अम्बार लगा हुआ है। इस तरफ नहीं कोई झाकने वाला है नहीं कोई इसकि परवाह करने वाला है ग्राम पंचायत में सरपंच व सचिव घोड़े बेचकर कुम्भ करण कि निंद में मस्त सो रहे हैं। और ग्रामीण जन गंदगी से त्रस्त हो रहे हैं जब इस मामले में सचिव से बात कि तब वह कहने लगा मेरे पंचायत है मैं इस और गंदगी करुंगा यह तो सिर्फ शुरुआत है आगे देखो क्या क्या करता हु। तुम कुछ नहीं कर सकते। इनकी ग्रामीणों कि बद किस्मत तो देखो इसि ग्राम से जिला पंचायत सदस्य बनीं है और वह भी आंखें बंद करके बैठ है। अब क्या हो इस ग्राम का सिर्फ भगवान जाने।
गंदगी का अंबार कुम्भकरण की नींद सो रही सरकार
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com








