खरगोन(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया जनसाहस संस्था के द्वारा गरिमा केन्द्र का किया उद्धघाटन* ग्राम बरूड में जनसाहस संस्था ने किशोरी बालिकाओ के सर्वागिण विकास और समाज मे व्याप्त बुराई जेसे लिंग भेदभाव, लैगिक अपराध, के रोकधाम ओर बाल मजदूरी ,मानसिक स्वास्थ्य व बालिका शिक्षा प्रोत्साहन व बालिकाओं को रुचिअनुरुप गतिविधियों में आगे बढ़ाने के उदेश्य से गरिमा केन्द्र संचालित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज़िला समन्वयक इरफान जी के द्वारा किया गया । गरिमा केन्द्र का उद्घाटन बरुड थाना प्रभारी श्री लक्ष्मण लौवंशी जी व महिला आरक्षक बबिता जी के द्वारा किया गया। साथ ही साथ बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए। बाल अधिकार के बारे मे जानकारी दी गई व बालिकाओं से गरिमा केंद्र पर नियमित उपस्थित होने हेतु कहा गया व साथ ही साथ जनसाहस की ये पहल की सहराहना की गई ।कार्यक्रम मे जिला समन्वयक यामिनी पाण्डे,फील्ड काउन्सलर कविता जी, रीना चौहान ,फारूख जी ,प्रेरक फाल्गुनी कर्मा ,थाना स्टाफ श्री राजेंद्र मंडलोई जी,श्री भूपेंद्र राजपूत जी, औऱ बालिकायें औऱ उनके पालक उपस्थित थे।
गरिमा केन्द्र का उद्घाटन किया गया थाना प्रभारी लक्ष्मन सिंह लौवंशी व महिला आरक्षक बबीता मेम द्रारा ।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com







