गांव में लगा गंदगी का अंबार कुंभकरण की नींद में सरपंच व सचिव

By
On:
Follow Us

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: धुलकोट  क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत बदनापुर के ग्राम पुरा में पंचायत प्रशासन और जनप्रतिनिधियों कि अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है गांव में सफाई नहीं कराए जाने से जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और नाले नालियों जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार सरपंच व जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन साफ सफाई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बिमारियां फ़ैल रही है। बताया गया है कि लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद भी सरपंच व सचिव द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुंभकरण की नींद में है सरपंच व सचिव।  गंदगी  से सारे ग्रामीण जन परेशान हैं नहीं तो ग्राम पंचायत के सदस्य इस तरह ध्यान देते हैं नहीं सरपंच व सचिव झाकने आते हैं ग्रामीण जनों का कहना है कि इस बात कि शिकायत कई बार हमने पंचायत में कि मगर इस तरफ कोई देखने तक नहीं आया तकरीबन 4 वर्षों से ऐसी ही गंदगी व बदबू के साथ जिवन जिने पर हम मजबुर है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment