बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: निसारपुर:- नगर खेतिया के समीप ग्राम निसरपुर के गिरिजा पति महादेव मंदिर की प्रथम शिवरात्रि के अवसर पर साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया गया जिसमें भक्तजनों द्वारा प्रसादी का लाभ लिया गया मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही मंदिर को आकर्षक सज्जा से सजाया गया तथा रात्रि में रुद्राभिषेक पंचमुखी सिद्ध हनुमान जी मंदिर के सदस्यों द्वारा किया गया – पानसेमल से संदीप पाटिल की रिपोर्ट
गिरिजापति महादेव मंदिर पर हुआ प्रसादी का वितरण
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com