गोविन्दगढ़ पुलिस की कार्यवाही शातिर अपराधी भैयू सिंह उर्फ़ टांगी नशीली कफ़ सिरप के साथ हुआ गिरफ़्तार आरोपी पर दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक अपराध

By
On:
Follow Us

रीवा।। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल एवं चौकी प्रभारी शिवपुरवा सुशील सिंह द्वारा स्टाफ सहित मुख़बिर की सूचना पर सुपिया बरहा टोला के पास से आरोपी भैयू सिंह को गिरफ़्ता, जिसके क़ब्ज़े से 23 नग नशीली कफ़ सिरप जप्त की गई , आरोपी के इसके पूर्व के भी कई अपराध गोविन्दगढ़ एवं अन्य थानो में दर्ज हैं , कार्यवाही में मुख्य भूमिका -SI सुशील सिंह ,ASI इंद्रभान सिंह, ASI गुलाब प्रसाद ,प ,प्रधान आरक्षक केमला , आर उपेन्द्र , राहुल ,आर निलेश आर सुंदरम मिश्रा सैनिक सुधाकर, आर अमित ,म आर गीतांजलि

Mp (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी✍️

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment