बुरहानपुर (जनक्रांति न्यूज़) असलम तड़वी:– कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल आज ग्राम निम्बोला के दौरे पर रही। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निम्बोला का आकस्मिक निरीक्षण तथा निम्बोला में निर्माणाधीन टेक्सटाईल क्लस्टर क्षेत्र का सूक्ष्मता के साथ अवलोकन भी किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निम्बोला के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर एवं डिस्चार्ज रजिस्टर का बारीकी के साथ अवलोकन किया। केन्द्र में पदस्थ संपूर्ण स्टॉंफ की जानकारी प्राप्त की तथा निम्न निर्देश दिये-
दवाईयों को व्यवस्थित रखने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ए.एन.एम./हेल्थ सुपरवाईजर के मोबाईल नम्बर बाहर बोर्ड पर प्रदर्शित करने, डिस्चार्ज रजिस्टर में वजन सहित मरीज की पूर्ण जानकारी दर्ज करने, मरीजों की सुविधा के लिए बाहर बोर्ड पर इमरजेंसी मोबाईल नम्बर प्रदर्शित करने, महिला-पुरुष मरीज की सुविधा के लिए शौचालयों पर बोर्ड लगवाने, परिसर में पौधा-रोपण किये जाने तथा मरीजों की बैठक-व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये।
वहीं कलेक्टर ने औषधी केन्द्र एवं स्टोर रुम की चाबी फार्मासिस्ट के साथ-साथ डॉक्टर्स को भी रखने की बात कही। वैक्सीन स्टोर बोर्ड को बदलने तथा पदस्थ डॉक्टर्स को समय-समय पर संबंधित आवश्यक रजिस्टर्स की जाँच करने हेतु आदेशित किया।
टेक्सटाईल क्लस्टर-निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें
कलेक्टर ने ग्राम निम्बोला में मेसर्स फेयरडील एक्सपोर्टस कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन टेक्सटाईल क्लस्टर क्षेत्र पर पहुँचकर टेक्सटाईल क्लस्टर की कार्ययोजना एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को बारीकी के साथ देखा। उन्होंने निर्माणाधीन टेक्सटाईल क्लस्टर को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि, क्षेत्र का शीघ्रता से सीमांकन करें तथा संबंधित अधिकारी को पानी की उचित निकासी हेतु गहरीकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री अभिलाष मरावी, तहसीलदार श्री रामलाल पगारे एवं निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधिगण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।