धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत हरदा में इतनी गंदगी फैली हुई है। कि ग्रामीण जन हैरान परेशान हो चुके हैं जगह जगह गंदा पानी जमा हो रहा है। पानी कि निकासी के लिए नहीं कोई नाली बनि है नहीं ग्राम पंचायत इस पर दवाई का कोई छिड़काव करवा रहे हैं पानी अधिक समय से जमा होने के कारण इसमें मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया आदि बिमारी फैलाने वाले मच्छर पैदा हो रहें हैं। यह हालत तो ग्राम कि गलियो का है मगर जहां से ग्रामीण लोग पिने का पानी अपने घरों में लेजाकर अपनी देनिक जिवन के कार्य में पानी इस्तेमाल करते हैं वाहाके हैण्डपम्प के आस पास भी इतनी गंदगी है कि वहां इंसान तो इंसान मवेशी भी खड़ा होना पसंद करेगा जब ग्रामीण से इस मामले में पुछतास कि तो उन्होंने बताया कि यह समस्या लगभग डेढ़ वर्ष से बनीं हुए हैं हमने पुछा कि इस बात कि सुचना ग्राम पंचायत से कि या नहीं तो उन्का कहना यह था कि हम लोग मेम्बर से लगा कर सरपंच व सचिव तक कर चुके हैं। मगर कोई सुनें को तैयार ही नहीं हम लोग तो सरपंच का मुंह देखने तक तरस जाते हैं जब भी पंचायत जाओ तब सरपंच नदारद रहता है।
ग्राम पंचायत हरदा में गंदगी का अंबार, मच्छरों से परेशान लोग
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com






