ग्राम वलवाई के योगेंद्र अलसिंह भंवर का हुआ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन

By
On:
Follow Us
आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने सहर्ष व्यक्त कर किया सम्मानित
अलीराजपुर:- सोण्डवा विकासखंड के ग्राम वलवाई के योगेश पिता स्वर्गीय अलसिंह भंवर का चयन एसएससी एवं सीपीओ की परीक्षा दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) द्वारा आयोजित करवाई जाती है।उक्त चयन परीक्षा में पहले ही प्रयास में योगेश अलसिंह भंवर का सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है।जिसका प्री एग्जाम 2022 नवम्बर में हुआ था और फिजिकल टेस्ट 2023 फरवरी में एवं मुख्य परीक्षा 2023 मई में आयोजित हुई थी।जिसका फाइनल परीक्षा परिणाम 16 अगस्त 2023 को घोषित किया गया है। योगेश वर्तमान में सिविल सेवा सर्विस की परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं। उनके पिता स्वर्गीय अलसिंह भंवर भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर सेवा देते हुए ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था।आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी अलीराजपुर के सदस्यों ने उनके निवास पर पहुँच कर समाज की और से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर जिला कोर कमेटी के रतनसिंह रावत,भंगुसिंह तोमर, नितेश अलावा,केरम सिंह जमरा,
मुकेश रावत,विक्रमसिंह चौहान, अरविंद कनेश,रमेश डावर, हरसिंह भंवर,अर्जुन भंवर सहित परिवार जन उपस्थित थे।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment