खकनार तहसील के ग्राम शेखापुर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अमजद खान सर के निर्देश पर गुरुवार को ग्राम शेखापुर में मतदाता जागरूकता एवं नशा मुक्ति की रैली निकाली गई वह लोगों को मतदाता कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया एवं नशे से होने वाले दुष्परिणाम को लोगों को बताया गया इसी दौरान ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति शेखापुर, जामुनिया ,आमगांव ,वहीं तीनों समितियों के अध्यक्ष सतीश इंगले ,मनोज राठौर ,व नारायण सोनी नवांकुर संस्था के प्रमुख बसंत गावस्कर मेंटर सोनल मालवीया स्कूल प्राचार्य राजेंद्र शुक्ला ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच एवं कोमेश पाटील सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
खकनार (MP जन क्रांति न्यूज़) रमेश इगंले