ग्राम शेखापूर में मतदाता जागरूकता व नशा मुक्ति अभियान के लिए निकाली गई रैली।

By
On:
Follow Us
 
खकनार तहसील के ग्राम शेखापुर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अमजद खान सर के निर्देश पर गुरुवार को ग्राम शेखापुर में मतदाता जागरूकता एवं नशा मुक्ति की रैली निकाली गई वह लोगों को मतदाता कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया एवं नशे से होने वाले दुष्परिणाम को लोगों को बताया गया इसी दौरान ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति शेखापुर, जामुनिया ,आमगांव ,वहीं तीनों समितियों के अध्यक्ष सतीश इंगले ,मनोज राठौर ,व नारायण सोनी नवांकुर संस्था के प्रमुख बसंत गावस्कर मेंटर सोनल मालवीया स्कूल प्राचार्य राजेंद्र शुक्ला ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच एवं कोमेश पाटील सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
खकनार (MP जन क्रांति न्यूज़) रमेश इगंले    
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment