ग्राम सीवल में सर्च वारंट तामिल करवाने गई फॉरेस्ट की टीम पर पथराव करने पर नेपानगर पुलिस ने 19 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार।।

By
On:
Follow Us
बुरहानपुर(जनक्रांति न्यूज़)वाहिद अली :–पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में थाना नेपानगर पुलिस ने ग्राम सीवल में सर्च वारंट तामील करवाने गई फॉरेस्ट की टीम पर पथराव करने वाली ग्राम सीवल की 19 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दिनांक 31/10/22 को नेपानगर रेंज के फॉरेस्ट रेंजर पराग गुप्ता ने थाने पर लिखित शिकायत की थी कि फॉरेस्ट की टीम जिसमें महिला वन स्टॉफ भी शामिल था ग्राम सीवल में प्रताप पिता छगन बारेला का सर्च वारंट तामील करवाने उसके घर गए थे जहां उसकी पत्नी अनीता ने वारंट तामिली से इंकार करते हुए आसपास की महिलाओं को इकट्ठा कर लिया। वहां मौजूद 30-35 महिलाओं द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए एक मत होकर फॉरेस्ट की टीम के साथ गाली गलौज करते हुए पथराव किया गया साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर थाना नेपानगर पर आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 782/22 धारा 353, 336,147,148, 506 भादवि का दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी नेपानगर एवं सूबेदार राधा यादव के नेतृत्व में महिला पुलिस बल की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 19 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। (1) अनीता पति प्रताप बारेला, उम्र 28 साल (2) नवाबाई पति गगन उम्र 50 साल (3) मीराबाई पति सुरसिंग भिलाला उम्र 60 साल (4) दिनका बाई पति रेमलिया उम्र 50 साल (5) मंजू पति हीरालाल उम्र 45 साल (6) अनीता पति रघुनाथ बारेला उम्र 30 साल (7) निर्मला पिता जयसिंह उम्र 19 साल (8) कविता पति रायसिंह मुजाल्दे उम्र 23 साल (9) फुलवंती पति गोरेलाल उम्र 25 साल (10) बाली बाई उम्र 65 साल (11) सुरमा बाई पति पटलिया उम्र 30 साल (12) आरती पति बलाटिया उम्र 22 साल (13) बसंती पति सुडिया बारेला उम्र 35 साल (14) ललिता पति शंकर सोलंकी उम्र 27 साल (15) छेतू बाई पति जंगलिया बारेला, उम्र 45 साल (16) सुशीला पति राजेश भिलाला 48 साल (17) सुनीता पति जग्गू बारेला, उम्र 42 साल (18) सुरली पति ईर सिंह बारेला उम्र 22 साल (19) मीना पति बबलू ,उम्र 30 साल सभी निवासी ग्राम सीवल नेपानगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला आरोपियों को न्यायालय पेश कर खंडवा जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment