ग्वालियर जीवाजी क्लब में पुलिस छापे से व्यापारिक जगत में हड़कंप, सबकी जुबां पर एक ही सवाल, आखिर किसके इशारे पर घुसी पुलिस
ग्वालियर में सिंधिया परिवार द्वारा स्थापित जीवाजी क्लब में सवा सौ साल के इतिहास में पहली बार पुलिस का छापा पड़ा। क्लब के एक कमरे में जुआ का अड्डा पकड़ा गया। इस क्लब की स्थापना 1898 में सिंधिया परिवार ने की थी। मप्र के आईएएस, आईपीएस अफसर रामलाल वर्मा, बीबीएस चौहान, प्रमोद शर्मा, ओपी राठौर, एसपी सिंह, प्रशांत मेहता, रामनिवास यादव, एनके त्रिपाठी व पीड़ी मीना इस क्लब के अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री #JyotiradityaScindia इस क्लब के संरक्षक हैं। इस क्लब को दुनिया के 100 बेहतरीन क्लब में गिना जाता है। इस क्लब पर पुलिस कभी छापा मारेगी, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन इस सप्ताह ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने क्लब में घुसकर 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से इस प्रतिष्ठित क्लब की छवि तार तार हुई।