घायल मौके पर तड़पता रहा रहा लेकिन गुहार लगाने पर भी नही मिला सहारा

By
On:
Follow Us
पैदल जा रहे व्यक्ति निवासी लखनपुरा धरम पिता कड़वा साम को खेड़ीहाट से अपने घर जा रहा था  रास्ते में बाइक सवार कड़वाजी पिता इंदरसिंह ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने 108पर कॉल किया तो 108 के अधिकारी ने बताया कि बड़वाह सिविल अस्पताल मे 108  एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हैं  फिर 108 के अधिकारी ने 100 नम्बर पर बात की  ओर  उने भेजा परन्तु वह भी मौके पर  45 मिनट तक नही पहुंची  फिर  काफी समय हो जाने के बाद निजी गाड़ी भाड़े पर करके हॉस्पिटल ले गए।                 
रिपोर्ट रंजीत वाशिन्दे
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment