झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरन्या क्षेत्र में चित्तौड़ भुसावल हाईवे पर , है ला पड़ावा चौकी प्रभारी रमेश पवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की ट्रक में अवैध गोवंश का परिवहन किया जा रहा है सूचना मिलते ही थाना चौकी प्रभारी द्वारा ट्रक का पीछा किया गया परंतु ट्रक ड्राइवर व उसका अन्य साथी ने से री
नाका का बैरियर तोड़ते हुए आगे निकल गए पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से ट्रक को पकड़ा परंतु जब तक ट्रक छोड़कर आरोपी फरार हो गए पुलिस ने ट्रक को अपनी जब्ती में लिया, कुल मिलाकर 40 गाय व बछड़े बताए जा रहे हैं ट्रक में तीन गाय मृत पाई गई ट्रक राजस्थान पासिंग का बताया जा रहा है
Bite…. रमेश पवार- चौकी प्रभारी