जनाभियान परिषद के cmcldp क्लास msw/bsw का अचानक निरीक्षण।।

By
On:
Follow Us
दिनांक 27 नवंबर रविवार 
आज खकनार में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में मंडी बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री सूश्री मंजू दादू एवं खकनार जनपद अध्यक्ष सुश्री पूजा दादू ने औचक दौरा किया । यहां उनके द्वारा cmcldp के स्टूडेंट्स से भेंट की।अतिथियों का स्वागत जनअभियान परिषद खकनार के ब्लॉक समन्वयक अमजद खान ने किया अमजद खान द्वारा जनअभियान परिषद एवं cmcldp के कार्यो से अवगत कराया।मंजू दादू द्वारा जनअभियान परिषद के कार्य कोलेकर चर्चा की गई और पेसा एक्ट की जानकारी प्रदान की एवं पेसा एक्ट को खकनार जनपद के ग्राम पंचायतों में प्रभावी रूप से जनता तक कैसे पहुचाये इस संबंध में परामश दिया। पूजा दादू द्वारा सभी स्टूडेंट्स को जनकल्याण के के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए कहा, और उनके द्वारा cmcldp के स्टूडेंट्स और जनअभियान परिषद के कार्यो की तारीफ की गई जिसमें कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का पुनीत कार्य जनअभियान द्वारा किया जा रहा है उसके लिए राज्यमंत्री मंजू दादू द्वारा सभी स्टूडेंट्स एवं जनअभियान परिषद को साधुवाद दिया। और पौधरोपण भी किया गया
इस अवसर पर जनअभियान परिषद खकनार के ब्लॉक समन्वयक अमजद खान,पंकज महाजन,योगेश महाजन,उदय महाजन,कोमेश पाटिल,सतीश इंगले, मेंटर्स इलियास अहमद,अरुण पवार सभी मेंटर्स cmcldp के स्टूडेंट्स नवांकुर समिति के सदस्य मौजूद रहे ।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment