जम्मू कश्मीर जा रहा ट्रक पलटा, दो लोग घायल

By
On:
Follow Us

झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरन्या क्षेत्र में चिरिया, पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर बेंगलुरु से जम्मू कश्मीर जा रही गाड़ी घाट पर ब्रेक फेल होने से पलटी, गाडी में फार्च्यून,पान मसाला की गुलाब कतरी भरी थी, दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि बॉडी चेचिस से दूर हो गई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार   चौकी प्रभारी पूनम चंद पवार ने बताया कि चौकी से 200 मीटर की दूरी पर चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग पर एक लंबा घाट है जिसको उतरते  ट्रक  क्रमांक PB 07 AS 0292 जो बेंगलुरु से फॉर्चून गुलाबकट्री, पान मसाले का सामान लेकर जम्मू कश्मीर जा रही थी उतार पर ब्रेक फेल होने से गाड़ी अनबैलेंस हो गई।  चौकी प्रभारी पूनम चन्द्र पवार ने बताया कि ड्राइवर ने सूझबूझ से गाड़ी को एक खेत में पलटी खिला दी सामने कुछ जानवर व बाइक व मारुति गाड़ी भी आ रही थी बड़ा हादसा टल गया। ट्राले में  तीन लोग सवार थे उसमें से दो को चोट लगी है जिसमे सेकंड ड्राइवर जितेंद्र सिंह पिता प्रताप सिंह राजपूत निवासी निसापुर जिला तिहाड़  पंजाब , को सिर में चोट आई व एक जो प्रदीप लिफ्ट लेकर बैठा था  उसको मामूली चोट आई है।मेन ड्राइवर प्रेमसिंह पहाड़सिंह राजपूत पंजाब को कोई चोट नही आई।दोनो का झिरनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर मामले को जांच में लिया है ।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment