विधायक देवेन्द्र वर्मा ने गणेश पूजन व फीता काट कर किया शुभारंभ
खंडवा (जनक्रांति न्यूज़)शाहिद शाह–खण्डवा। हमारे वरिष्ठ नेता सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान एवं हमारे प्रयासों से प्रदेश के इस छोटे से शहर में करोड़ों रूपए के मेडिकल कालेज की सौगात मिली। अब बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज भी खंडवा में होने लगा है। वर्षो से इस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी। हमारे द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र के माध्यम से खंडवा में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। हर्ष का विषय है कि दादाजी की इस नगरी में काफी कम खर्च पर मरीजों की सीटी स्कैन के माध्यम से स्व. नंदकुमारसिंह मेडिकल में जांच की जा सकेगी। यह बात चिकित्सालय में गुरुवार को सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करते हुए विधायक देवेंद्र वर्मा ने कही। श्री वर्मा ने कहा कि शासन की योजनानुसार आयुष्मान एवं गरीब परिवारों की सीटी स्कैन जांच नि:शुल्क होगी एवं अन्य मरीजों के लिए नाममात्र के शुल्क पर जांच की जा सकेगी। समाजसेवी व पूर्व रोगी कल्याण समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि लगभग दो करोड़ रूपए की लागत की सीटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल को प्राप्त हुई है। 32 स्लाइड की इस आधुनिक मशीन के माध्यम से अत्यंत रियायती दरों पर यह सुविधा प्रदान की जा रही है। इसका लाभ हमारे जिले के अलावा अन्य आसपास के जिलों को भी मिलेगा, क्योंकि अन्य जिलों के लोग भी यहां पर अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। कोरोना संक्रमण के समय सीटी स्कैन मशीन का अभाव महसूस किया गया था। वह कमी भी पूरी हो गई है। मरीजों को 653 रुपए के अलावा कंट्रास्ट स्टडी सिंगल लीजन के 200 रुपये प्रति स्कैन एवं एब्डोमेन ओरल स्टडी के 500 रुपये प्रति स्कैन के हिसाब से देना होगा। थीटा डायग्नोस्टिक के सीईओ मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नागरिकों के लिए सीटी स्कैन की सुविधा आकस्मिक मरीजों के लिए 24 घंटे एवं सातों दिन उपलब्ध रहेगी। यहां हर प्रकार की सीटी स्कैन बाजार से कम दरों पर संभव होगी। इस दौरान विधायक देवेन्द्र वर्मा के साथ सुनील जैन, आशीष राजपूत, सुधांशु जैन, नीतिश बजाज, निलेश निदाने, मेडिकल कालेज के डीन डा. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद हरणे, सिविल सर्जन ओपी जुगतावत सहित जिला अस्पताल के डाक्टर वरिष्ठ नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।