खंडवा (जनक्रांति न्यूज़)शाहिद शाह:–खंडवा जिले के सभी थाना चौकी की टीम निकली गुंडे बदमाशों को उठाने शहर में हो रही गुंडागर्दी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सभी थाने और चौकी प्रभारियों
को रात्रि में अपने अपने क्षेत्र में गश्त करने को कहा शहर के तीनों थानों कमान सीएसपी पूनम चंद यादव संभाले हुए हैं
सीएसपी सहित सभी चौकी और थानों की टीम निकली गुंडे बदमाशों फरार वारंटी ओं को घर से उठाने ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है अभियान
अभियान रातों में फालतू घूमने वाले शराबी नशेड़ी गुंडे बदमाशों को पकड़ने की पहल यह एक सराहनीय कार्य है जिससे शहर में अमन और शांति कायम रहेगी ज्यादातर गुंडे बदमाश रातों में ही घूमते रहते हैं जिनसे मोहल्लों में रहने वाले लोग भी परेशान होते हैं