झिरन्या में 8 अप्रैल बंजारा विश्व दिवस मनाया गया धूमधाम

By
On:
Follow Us

झिरन्या। 8 अप्रैल बंजारा विश्व दिवस मनाया गया जिसमें प्राचीन मां भगवती मंदिर मां भगवती को चुनरी उड़ा कर पूजन अर्चना करके बाइक रैली निकालकर संत श्री विष्णु जी महाराज जी के ओम साइन शक्ति धाम आश्रम से बाइक रैली कार्यकर्ताओं के साथ वापस झिरनिया संत सेवालाल चौक पर पहुंची वहां पर बंजारा समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता में संत श्री सेवालाल जी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया अर्पण के पश्चात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सामाजिक समरसता प्रमुख एवं प्रखंड झिरनिया के उपाध्यक्ष राजू भाई बंजारा ने समस्त बंजारा विश्व दिवस मनाने भारतवर्ष को हार्दिक शुभकामनाएं देखकर और संत सेवालाल महाराज जी के जयकारा के साथ समाज जनों ने राजू बंजारा का स्वागत किया जिसमें सर्वप्रथम गब्बर सिंह चौहान पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता यात्रा संयोजक जिला उपाध्यक्ष बंजारा समाज के सुभाष चौहान वरिष्ठ पत्रकार मंगलम पवार प्रीतम चौहान पत्रकार उत्तम पवार गौतम नायक उप सरपंच राधेश्याम नायक शालिग्राम चौहान रामनायक मुकेश पवार योगेश चौहान कृष्णा पवार चैन सिंह नायक राजू मंगलेश नायक अनादिचैनल के संवाददाता दिलीप बामनिया जन क्रांति न्यूज़ आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए संत सेवालाल महाराज से हरिओम गौशाला आश्रम पर वाहन रैली का कार्यक्रम समाप्त हुआ आभार के लिए चैन सिंह नायक ने आभार व्यक्त किया

संवाददाता दिलीप बामनिया

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment