झिरन्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला

By
On:
Follow Us

झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम हुआ संपन्न जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण जिला संयोजक डो गर सिंह पवार ने कहा कि संघ का कार्य राष्ट्रीय को अखंड भारत की ओर अग्रसर करना झिरनिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल झिरनिया का पथ संचलन ग्राम झिरनिया में निकला जिसमें 100 से अधिक स्वयंसेवक संघ पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर अनुशासित तरीके से नगर  में चले कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डूंगर सिंह पवार पर्यावरण जिला संयोजक खरगोन ने अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत में पूजन कि एवं संघचालक मेवा लाल जयसवाल मुख्य वक्ता ने अतिथियों ने कार्यक्रम को शुरुआत में पूजन किया और  पथ संचलन स्थान मंडी प्रोग्राम झिरनिया से प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर आदर्श शिक्षा निकेतन में समाप्त हुआ ग्राम वासियों ने द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं जयघोष के साथ स्वयंसेवकों को स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता डूंगर सिंह जी पवार ने अपने संबोधन मैं बताया कि संघ की स्थापना 1925 नागपुर  में डॉक्टर हेडगेवार द्वारा की गई जिसका उद्देश्य सभी समाज को एक सम समरस बनाना है साथ राष्ट्रीय को अखंड भारत की ओर अग्रसर करना है संघ किसी को डराता नहीं परंतु किसी से डरता भी नहीं किसी हिंदू को डराने भी नहीं देगा संघ हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व को विचारधारा का प्रचार करता है प्रार्थना संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमे देश का वो काम सब किए चलो युग के साथ मिलकर सब कदम से कदम बढ़ाना सीख लो एकता के शोर में गीत गुनगुना न सीख लो संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो गीत एवं प्रार्थना आ रही है चारों ओर से यही पुकार करेंगे त्याग मातृभूमि के अपार संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो हिंदू हिंदू एक रहे भेदभाव को नहीं सह इसी के साथ प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिंदुओं भू में शुक्रवार तू अम्मा मंडले पुण्य भूमि तत्व तात्पर्य कायो नमस्ते नमस्ते प्रभु शक्तिमान हिंदू राष्ट्रीय अनुभूति में साधना नमामो वयम् प्रार्थना के साथ में नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें स्वयंसेवक आसपास के गांव के पूछ कर पथ संचलन का कार्यक्रम में अपना योगदान दिया एवं अमृत वचन जयघोष के साथ जगह-जगह स्वागत हुआ संजय नगर पंजाबी मोहल्ला बंजारा मोहल्ला त्रिवेणी कॉलोनी न्यू बस स्टैंड नया बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड जगह-जगह स्वागत किया संगठन के विषय में सभी स्वयंसेवकों को जानकारी दी आसपास के सभी गांव के स्वयंसेवक संघ पहुंचे कार्यक्रम हुआ संपन्न शासन प्रशासन का भी तहसीलदार थाना प्रभारी और थाना चैनपुर का दल बल के साथ पहुंचे शामिल होकर जायजा लिया योगदान रहा

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment