दिसंबर माह में ठंड का आगमन हो जाता हैँ और बहुत से ऐसे जरूतमंद परिवार होते हैं जिनके पास तन ढकने के लिए कपड़े नही होते, इसी समस्या को ध्यान में रखते हुवे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था रक्तदान एक कोशिश ने जरूरतमंद बड़े – बुजुर्ग, युवा, बच्चे, महिला – पुरुषो को कपड़े बाटे व कोशिश की उनके चेहरे पर सर्द ठंड में गर्माहट की मुस्कान बिखरने की ।
संस्था हमेशा जरुरतमंदों को रक्तदान, वस्त्रदान, अन्नदान, शिक्षण सामग्री दान, अंगदान – देहदान, अंत्येष्टि संस्कार, विकलांग जरुरतमंदों को मेडिकल उपकरण, कृत्रिम अंग, स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण, ब्यूटी पार्लर क्लास, मेकअप, सिलाई आदि सेवा कार्यों मे निरंतर करती हैँ !
इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी रक्षा गंगराडे, सोनू मिथोरिया, मयूर नीम, ममता पिपले, उपेन्द्र मकासरे, ललिता मकासरे, रोहन, अमृत वर्मा, मुकेश राठौड़, सविता इंगले, पुनीत वाधवानी, दीपेश जैन, राकेश भालसे, श्याम गोयल, अंकित यादव, सुरेंद्र अहिरवार, सुनीता जयपाल व संस्था अध्यक्ष मनीष शांति पिपले उपस्थित थे !