रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:–मध्यप्रदेश के रीवा में 100 नंबर पर फर्जी कॉल कर कर्मचारियों से गाली गलौज करने वाले आरोपी को मंनगवा पुलिस ने भेजा जेल थाना मनगवां अंतर्गत ग्राम सिरखानी के रहने वाले मनोज कुमार पटेल पिता रघुनंदन प्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष जो मध्यप्रदेश शासन द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए डायल 100 की सेवा में भोपाल में झूठी सूचना देकर एवं डायल 100 में कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने वाले आरोपी मनोज कुमार पटेल पिता रघुनंदन प्रसाद पटेल जो दिनांक 02/12/2022 को भी पेपखरा में लोगों के साथ गाली गुप्तार कर रहा था. उसे मनगवां पुलिस ने धारा 151 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.थाना प्रभारी जे.पी पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आम जनता के हित एवं पीड़ित व्यक्तियों के लिए मध्यप्रदेश शासन के द्वारा महत्वाकांक्षी डायल 100 की सेवा शुरू की गई है.लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा लगातार इसमें झूठे सूचना देकर शासन की योजनाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है एवं डायल 100 में कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ गाली गुप्ता अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.
डायल 100 को फोन कर गली देने वाले युवक को मनगवा पुलिस ने पकड़ा।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com