बडवानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल:–पानसेमल- मध्यप्रदेश जन अभीयान परिषद् द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देवधर सेक्टर पानसेमल के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभीयान के तहत ग्रामिण जन समुदाय को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया जिसमे बिडी , भांग , सिगरेट , गुटखा , दारू , गांजा , तपकिर , तम्बाकु आदि कई प्रकार के नशा करने के साधनो से दूर रहने ओर अपने परिचितो को भी इनसे होने वाले नुकसानो से अवगत करा कर नशा मुक्ति का संकल्प पुरा किया । यह कि उक्त संकल्प ग्राम वासियों को चौपाल बैठक लगा कर नशा मुक्ति की समझाईश एवं होने वाले दुषप्रभावों से अवगत कराते हुयें स्वयं इच्छा से नशा से दूर रहने के लियें संकल्पीत किया । पानसेमल सेक्टर के आमदा , जुनापानी , पिपरानी , बालझिरी , देवधर , शिवनिपडावा , बंधारा खुर्द , कानसुल इन पंचायतो के ग्रामों में संस्था द्वारा नशा मुक्ति का अभियान के तहत लगभग 815 महिलाओं एवं पुरूषो को नशा मुक्ति का संकल्प दिया जा चुका है तथा यह अभियान जोरो से चल रहा है । इस प्रकार के संकल्प दिलाये जाने में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रणजीत वसावे , म.प्र.ज.अ.प. के ब्लॉक समन्यवयक आपसिंग जी चौहान , जिला समन्यवयक ज्योति जी वर्मा , मेन्टर्स राजकुमार तापकिरे तथा उनके सहयोगीयों द्वारा पूर्ण समर्पणभाव से जन मानस को नशे की बुरी लतों से निजात दिलायें जाने हेतु काम कर रहे है । इस प्रकार के आयोजन कर नशा मुक्ति अभीयान चलाये जाने पर नशा मुक्ति फेण्ड्स ग्रुप पानसेमल के अध्यक्ष अजय बरडे एवं ज्ञानू चौधरी अन्य सदस्यों द्वारा इस सराहनिय कार्य के लियें नवांकुर संस्था के अध्यक्ष को हमेशा अपने सहयोग देने के लिये कहा ।
तहसील की पंचायतों में चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभीयान
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com