तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का हुआ शुभारंभ कलाकारों ने बांधा समां बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़।।

By
On:
Follow Us

खंडवा, पुनास
सलग – निमाड़ उत्सव शुभारंभ
एंकर – संत सिंगाजी की धरती पर मां नर्मदा पूजन संत सिंगाजी की आरती दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का हुआ शुभारंभ कलाकारों ने बांधा समां बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़
खंडवा(जनक्रांति न्यूज़)शाहिद शाह:–वीओ – 1994 से महेश्वर में आयोजित हो रहा निमाड़ उत्सव इस बार संत सिंगाजी की धरती पर आयोजित हो रहा है जिसके शुभारंभ के लिए राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह संस्कृति विभाग भोपाल और खंडवा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संत सिंगाजी बैक वाटर घाट पर पहुंच कर मां नर्मदा की आरती की जिसके बाद संत सिंगाजी महाराज की आरती में भी शामिल हुए फिर सिंगाजी मेला ग्राउंड पर निमाड़ उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया उसके बाद आए हुए कलाकारों का अतिथियों के द्वारा सम्मान भी किया गया जिसके बाद कबीर पंथ के निर्गुण गायक कालूराम बछानिया देवास और उनकी टीम के द्वारा गुरु वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद बुंदेलखंड की आल्हा गायक संजू बघेल उनके साथ आए जबलपुर से साथियों के द्वारा आल्हा गीत और भक्ति गीत राधा कृष्ण शिव पार्वती के गीत गाकर बांदा सामा और कलाकारों ने जनता को ताली बजाने और झूमने पर किया मजबूर।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment