तीर्थ दर्शन यात्रा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन दिया,कलेक्टर से सूची को निरस्त कर ड्रा की मांग।।

By
On:
Follow Us
बुरहानपुर (जनक्रांति न्यूज़) वाहिद अली-मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में हुई धांधली ओर अनियमितता को लेकर आज पार्षद गणो द्वारा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कलेक्टर को एक ज्ञापन सौप कर जारी सूची को तत्काल निरस्त करते हुए ड्रा सिस्टम से नाम निकालने की मांग की गई।
इस अवसर पर श्री अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना को भाजपाइयो के सहयोग से अधिकारी पलीता लगा रहे है,इस यात्रा का लाभ आम जनता को मिलना था किंतु अधिकारी एव भाजपाइयो ने इसे मुख्यमंत्री भाजपाई तीर्थ यात्रा बना दी है।
श्री रघुवंशी ने कहा कि सुसहि निरस्त की जाए,एव जो ड्रा डाले जाए उसमे पार्षद,जनपद सदस्यों, जिला पंचायत सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए तब तो इस योजना में पारदर्शिता रहेगी।और जिसे भगवान अपने पास बुलाना चाहते है,वही जायेगे,ना कि फर्जी तरीके से इन भाजपाइयो को दर्शन लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पार्षद गण अमर यादव, इस्माइल अंसारी,अजय उदासीन,बाबा ट्राली,राजू नोमान,शाहिद बन्दा,इनाम अंसारी,सहित रफीक गुलमोहम्मद,नितिन गवई,नजीर अंसारी,फरीद शेख, श्याम बन्नातवाला, वाहिद अली आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन का वाचन पार्षद अजय बालापुरकर ने किया।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment