तीस वर्षिय नव युवक आदिवासी की लाश कुए मे मिलने से क्षैत्र फैली सन सनी l

By
On:
Follow Us


उदयगढ /निस/थाना बोरी के अन्तर्गत ग्राम सियासी के एक  कृषक मदन  के कु ए मे एक नव युवक आदिवासी की लाश पानी मे तेरती दिखाई दि ।

  बताया गया कि मदन कृषक जब अपने खेत मे गेहु  की फसल काटने गया तो उसने खेत के कु ए मे एक अज्ञात लाश पडी दिखाई दी ।जिस पर उसने थाना बोरी पर इसकी सुचना दी। सुुना मिलते ही  बोरी थाना   प्रभारी राजाराम,  अपने स्टाफ दिप सिह मेसण टु स्टार,,  दिनेश हाडा  ए एस आई सहित  अपने  पुलिस दल बल के साथ  मौके पर तत्काल  पहुचे वहा पर ग्राम वासीयो की मदद से लाश को कु ए से बाहर निकाल कर  लाश की तस्दीक  कि गई।

 जिस पर   दिपक उर्फ दिपु पिता कालिया उर्म 30 वर्ष निवासी कुन्डलवासा  के रुप मे मृतक की शिनाख्त हु ई कि गई।जिसपर पुलिस द्वारा  मौका मु आयना व पंचनामा आदि कर लाश को पी एम के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी पर भेजा गया ।जँहा पर बी एम ओ डाक्टर  अमीत दलाल  के नेतृत्व मे पेनल द्वारा  मृतक का पी एम किया गया

 डाक्टर  अमीत दलाल अनुसार मृतक की लाश कु ए मे 12/ से 24घन्टे अधिक रहने से बाडी मे अकड़ न आ चु की थी।मृतक के हल्के से कु ए मे लोहे के सलि ए के रगड के निशान हो ना बताया गया है।

    अब मामला क्या है पी एम रिपोर्ट आने के बाद  व  मृतक के पास पुलिस  ने दो मोबाइल  भी अपनी हिरासत मे लेेकर मामला जाच मे लिया है । मृतक की पानी मे डुबने से मौत हुई है या किसी ने हत्या कर मृतक को कु ए मे डाल दिया है यह तो जायके बाद ही पता चलेगा  पुलिस जाच मे जुटी है

 

WhatsApp Group (16K+)Join Now
Telegram Group (87K+)Join Now

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment