बड़वानी (जन क्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल:–थाना पानसेमल पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक कर शपथ दिलाई और ग्राम कालाअम्बा मे अवैध 300 लीटर करीबन महुआ लहान नष्ट किया गया*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक कर शपथ दिलाई और थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा पुलिस टीम तैयार कर ग्राम कालाअम्बा मे दबीश दी गई जिसमे अवैध रुप से महुआ लहान 300 लीटर करीबन नष्ट किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री लखनसिह बघेल, सउनि केएस सिसोदिया, आर. 347 सुरेश भावेल, आर. 52 राकेश रघुवंशी ,आर. 626 महेन्द्र प्रजापत, आर. 472 बहादर चौहान सैनिक 22 देविसिह, सैनिक 105 जीवन का योगदान रहा है।
थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने तथा अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरूध्द अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।