थाना प्रभारी द्वारा बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनने पर सख्त कार्रवाई की गई।।

By
On:
Follow Us

                                   बड़वानी(जनक्रांतिन्यूज़)संदीपपाटिल:–पानसेमलश्रीमान

पुलिसअधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आमजन को शराब पीकर वाहन नही चलाने, दो पाहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने हेतु जागरुक कर, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नही करना, हेलमेट पहन कर दो पाहिया वाहन चलाना एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना तथा तेजगति से वाहन नही चलाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई व नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुध्द कार्यवाही करते हुए पानसेमल पुलिस द्वारा सत्यम होटल के पास सेंधवा स्टेट हाईवे पर चालानी कार्यवाही कर वाहन चालको के विरुध्द कुल 20 चालान बनाकर कुल राशि 5250/-रुपये समन शुल्क वसुला गया।
       उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री लखनसिह बघेल, उनि बी.एस. चौहान ,सउनि आसिफ अली, आर. 52 राकेश, आर.442 संतोष, आर. 580 अमर, सैनिक 22 देविसिह, सैनिक 105 जीवन का योगदान रहा है। 
       थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि हेलमेट अभियान के तहत आमजनो को जागरूक करने तथा नियमों का पालन नही करने वालों के विरूध्द अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment