(जनक्रांति न्यूज) मऊगंज बेटू तिवारी: देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से लगभग 10/15 बसों में सवार होकर हजारों श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे करेंगे श्री रामलला के दर्शन यह पुण्य कार्य भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विवेक गौतम द्वारा किया जा रहा है उनके अगुवाई में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन करेंगे 2 सितंबर को सभी बसें कटरा मिडवे ट्रीट में श्रद्धालुओं को रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के मुख्य अतिथि एवं त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी के अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर स्पेशल बसों द्वारा रवाना किया जाएगा तथा 3 सितंबर 2023 को अयोध्या पहुंचकर श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर जलपान पश्चात रामलला के दर्शन एवं हनुमानगढ़ में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तब से देश तथा दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है इसी कड़ी में युवा नेता विवेक गौतम द्वारा हजारों की संख्या में राम भक्तों के साथ अयोध्या में रामलला तथा हनुमान जी महाराज के दर्शन करने का निर्णय लिया गया है। वहां से लौट के बाद 4 सितंबर को सुबह देवतालाब में पहुंचकर सभी अपने-अपने घर जाएंगे सभी श्रद्धालुओं द्वारा भागीरथी प्रयास कर दर्शन करने वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विवेक गौतम के तारीफ करते हुए धन्यवाद अर्पित कर रहे हैं।
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु जाएंगे अयोध्या करेंगे श्री रामलला के दर्शन
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com