धूलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:- धुलकोट में प्राचीन मंदिर में पूजा पाठ कर शिवरात्रि का पर्व मनाया गया जिसमें ग्राम के सभी श्रद्धालुओं द्वारा माताएं बहने द्वारा सुबह से शाम तक पूजा पाठ करके महाप्रसाद वितरण किया गया जिसमें प्रतिवर्ष अनुसार यहां पर भंडारा एवं संध्या के समय भजन मंडली का कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी शिव भक्तों ने श्रद्धा के साथ प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की समस्त ग्रामवासी का सहयोग रहा जिसमें कालू दरबार जनपद सदस्य मनोज दागोडे राज दागोडे सुनील घाटे जितेन जी नियादें राम मासरे प्रेम झरोके एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे
धुलकोट के प्राचिन महादेव मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com