धुलकोट से सुक्ता शिवाबाबा रोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मांग।।

By
On:
Follow Us
नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर ने मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के धुलकोट से सुक्ता शिवाबाबा रोड़ की जर्जर हालात को लेकर नेपानगर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर ने गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय करने को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान को पत्र सौंपा। जिसपर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन देते हुए जल्द स्वीकृति की बात कही। 
विधायक श्रीमती कास्डेकर ने कहा कि ग्राम धुलकोट से सुक्ताखुर्द तक रोड उखड़कर पूरी तरह जर्जर हो गया है। इसका डामर पूरी तरह उखड़ने से गिट्टी बाहर निकल आई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। हर तरफ धूल ही धूल उड़ रही है। इस कारण इस रोड पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। श्रीमती कास्डेकर ने कहा धुलकोट से शिवाबाबा रोड के निर्माण कार्य को बजट में प्रावधान कर दिया है। किन्तु आज दिनांक तक प्रशासकीय स्वीकृति विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है। आगामी माह जनवरी एवं फरवरी में शिवाबाबा के मेले का का आयोजन होगा और ‘धुलकोट से शिवाबाबा तक की सड़क बिल्कुल उखड चुकी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि धुलकोट से सुक्ता शिवाबाबा रोड की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों निर्देश जारी किये जाए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि जीतेन्द्र प्रजापति, सचिन मंडलकर सहित अन्य मौजूद रहे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment