नवागत कलेक्टर गुना श्री किशोर कुमार कन्याल ने पदभार ग्रहण किया

By
On:
Follow Us

नवागत कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर नवागत कलेक्टर श्री कन्‍याल का स्वागत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसडीएम गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, एसडीएम चांचौड़ा श्री रवि मालवीय, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा एवं सुश्री मंजूषा खत्री सहित अन्‍य अधिकारियों द्वारा बुके भेंट कर स्‍वागत किया गया।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत वर्ष 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर श्री किशोर कुमार कन्याल को गुना कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में नवागत कलेक्टर श्री कन्याल ने आज दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय गुना पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व नवागत कलेक्टर शहर के प्रसिद्ध श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर दर्शन करने के लिए पहुंचे। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल इसके पूर्व श्‍योपुर एवं शाजापुर के कलेक्टर, सहित ग्वालियर में सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम कमिश्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment