नशा मुक्ति अभियान को लेकर देवतालाब देवभूमि एकेडमी आयोजित हुआ कार्यक्रम लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी रहे मौजूद जागरूक करने को लेकर किया गया संबोधन।।

By
On:
Follow Us
रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:–म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) विकासखंड-मऊगंज द्वारा सभी सेक्टर में नशामुक्ति व ऊर्जा संरक्षण जागरूकता/शपथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
विकासखंड समन्वयक-मऊगंज अजय चतुर्वेदी के निर्देशानुसार देवभूमि इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल, देवतालाब में मेंटर श्रीमती निरुपमा मिश्रा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA App) तथा ऊर्जा संरक्षण (UShA App) के संबंध में जागरूकता/शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री के.पी.त्रिपाठी, थाना प्रभारी-देवतालाब, विद्यालय के संचालक उपेंद्र मिश्रा जी व स्टाफ, श्री मोहन दुबे, नवांकुर प्रतिनिधि CMCLDP स्टूडेंट्स श्रीमती स्नेहलता मिश्रा, श्रीमती रीतू द्विवेदी, मधु गुप्ता, ऋचा मिश्रा, वैशाली द्विवेदी, धनंजय पाण्डेय, बृजमोहन यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्थानीयजनों को शपथ दिलाई गई। *मुख्यमंत्री नशा मुक्ति जन अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न  देवभूमि पब्लिक हाई स्कूल देवतालाब में हुआ संपन्न* नशा मुक्त एवं हेलमेट अभियान के कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी मोहनलाल द्विवेदी द्वारा कराया गया संपन्न शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम देवतालाब एवं लौर टीआई केपी त्रिपाठी द्वारा दिलाया गया शपथ कार्यक्रम प्रभारी द्विवेदी द्वारा बताया गया बीड़ी सिगरेट तंबाकू सेवन करने से कई बड़ी-बड़ी बीमारियां पकड़ लेती है इसके कारण जान तक चली जाया करती‌ है इसका त्याग कर नशा से अपने आप को परिवार एवं आस-पड़ोस को नशा मुक्त बनाकर खुशहाल जीवन जीना चाहिए आगे कहा कि नशा के कारण समाज में बहुत सारे गंदगी  फैलती हैं जो समाज के लिए जीना दुर्लभ कर देती हैं इसलिए नशा का त्याग कर अच्छे इंसान बनने का भरपूर प्रयास करना चाहिए अतिथि के तौर पर पधारे टीआई केपी त्रिपाठी द्वारा नशा को लेकर क्षेत्र में हो रहे अपराध एवं नशा के वजह से एक्सीडेंट के भी बढ़त हो रही है नशा करने वाले युवक ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे हैं जो अपने परिवार के साथ साथ आपने पीढ़ी को भी समाप्त कर दे रहे है ‌टीआई त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इसके अलावा एक्सीडेंट में जान खोने वाले बिना हेलमेट वाले लोग हैं जो हेलमेट ना पहना अपनी बहुत बड़ी शौक़ मानते हैं जो आए दिनों मौत का कारण बनता है इसलिए नशा मुक्ति के साथ-साथ हेलमेट का भी धारण करना अनिवार्य है अतिथि के तौर पर समाजसेवी देवा भारती पत्रकार प्रमोद सिंह सेंगर पत्रकार विकास भारद्वाज डॉ शिव कुमार शुक्ला पुरोहित पंडित देवेंद्र पांडे समाजसेवी महेंद्र मणि शुक्ला एवं स्कूल संचालक उपेंद्र मिश्रा ने भी अपने अपने विचार रखते हुए समाज एवं युवा वर्ग को नशा मुक्ति रहते हुए हेलमेट धारण करना चाहिए एवं पुलिस के जांच के साथ-साथ हेमराज के भी जांच से बचना चाहिए इस नशा मुक्त अभियान के तहत उपस्थित रहने वाले लोग एवं स्कूल स्टांप में प्रमीण तिवारी विनोद तिवारी ग़ौरी सोनी निर्भय नाथ मिश्रा अवनीश पांडेय अमित द्विवेदी उमेश सिंह शिक्षिका अरुणा उपेन्द्र मिश्रा आशा मिश्रा शिक्षा मिश्रा प्रीति सिंह स्वाती सिंह मीना मिश्रा दिव्या मिश्रा प्राची मिश्रा यदि की रहीं उपस्थिति

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment