बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: बड़वानी नागलवाड़ी भिलट देव मंदिर में नाग पंचमी पर्व पर क्षेत्र सहित आसपास के जिलो एवं महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी दर्शन के लिये आते है। अतः श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये मेला के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी जाये। जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शुक्रवार को नागलवाड़ी मेला हेतु नागलवाडी शिखर धाम पर आयोजित बैठक के दौरान कही । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, भिलटदेव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश यादव, उपाध्यक्ष श्री गुलाब पटेल, सचिव श्री मोहन परिहार, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग गोयल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्यजन उपस्थित थे ।
बैठक में हुये निर्णय
ऽ नागलवाड़ी भिलट देव मेला 21 एवं 22 अगस्त को लगेगा।
ऽ 20 अगस्त की रात्रि 10 बजे से ही भिलट देव का अभिषेक प्रारंभ होगा। 21 अगस्त को प्रातः 4 बजे महाआरती होगी।
ऽ सम्पूर्ण मेला परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग, नगर पालिका सेंधवा एवं जनपद पंचायत राजपुर के माध्यम से पानी के टैंकर रखे जायेंगे।
ऽ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को गंदगी मुक्त रखने के लिये जगह-जगह जनपद पंचायत राजपुर की टीम द्वारा साफ-सफाई किया जायेगा।
ऽ सम्पूर्ण मेला परिसर में विद्युत व्यवस्था मेला उत्सव समिति के माध्यम से की जायेगी। किन्तु कोई भी खुला तार न हो एवं अस्थाई ट्रांसफार्मर लगाने का दायित्व विद्युत मण्डल का रहेगा ।
ऽ पहाड़ी के शीर्ष तक कोई भी वाहन नही जायेगा। वाहनो के लिये जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था पूर्व वर्षाे के समान की जायेगी। किन्तु एम्बूलेंस एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे वाहनो को शीर्ष पहाड़ी तक जाने की अनुमति रहेगी।
ऽ मेला के दौरान शासकीय अधिकारियो एवं कर्मियो तथा मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियो को उचित पास देने की व्यवस्था एसडीएम राजपुर के द्वारा की जायेगी।
ऽ मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानो के आवंटन की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी।
ऽ मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग चार एम्बूलेंस की व्यवस्था करेगा, इसमे से एक एम्बूलेंस मेला स्थल पर, दूसरी शिखर धाम पर, तीसरी छोटे मंदिर प्रांगण पर तथा चौथी एम्बूलेंस घाट सेक्सन पर खड़ी रहेगी । इन एम्बूलेंस में समुचित चिकित्सा स्टाफ के साथ-साथ समुचित दवाईयो की भी व्यवस्था रहेगी।
ऽ स्वास्थ्य विभाग शिखर धाम के संत भवन में अस्थाई हॉस्पिटल मेला के दौरान संचालित करेंगे। हॉस्पिटल में सभी आवश्यक दवाइयों के साथ इमरजेंसी उपचार की भी दवाइयां रखी जाए।
ऽ मेले के दौरान सेंधवा नगर निकाय एवं राजपुर नगर निकाय के माध्यम से फायर बिग्रेड की व्यवस्था भी करवाई जायेगी।
ऽ मेले में दो कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे। पहला कन्ट्रोल रूम शिखर धाम पर एवं दूसरा कन्ट्रोल रूम मेला ग्राउण्ड पर स्थापित किया जायेगा।
भिलट देव के किये दर्शन
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक के पश्चात भिलट देव मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किये । इस दौरान उन्होने मंदिर पहुंच मार्ग, प्रसादी वितरण स्थल व मेले में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये ।