खकनार (जनक्रांति न्यूज़) रमेश इंगले: खकनार तहसील के कार्यक्षेत्र 27 ग्राम अंतर्गत 180 स्वयं सहायता समूह द्वारा संघ का निर्माण किया गया है जिसमे नवीन कार्यकारिणी समिति हेतु निस्पक्ष चुनाव प्रणाली के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया गए,जिसमे उपस्थित सभी समूह की दिदियो के द्वारा मत पत्र के माध्यम से अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन किया गया जिसमे अध्यक्ष पद हेतु दुर्गा दीदी ग्राम घमनपुरा, सचिव पद हेतु मंदाकिनी दीदी ग्राम गोलखेडा, कोषाध्यक्ष हेतु कविता दीदी ग्राम करदलि, उपाध्यक्ष हेतु फरीदा दीदी नावरा, और सहायक सचिव हेतु ललिता दीदी गोलखेडा को नवीन कार्य कारिणी समिति के रूप मे सामने लाया गया कार्यक्रम अंतर्गत आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत से संकुल प्रबंधक राहुल यादव, कार्यक्रम विशेषज्ञ नीलेश पटेल एवं स्टाफ पूजा गुप्ता, षशिकांत सोनोने मनीष पाटीदार, योगेश महाजन सहित किशोरीलाल, तेजस, प्रफुल, जयेश आदि साथी उपस्थित रहे।
नावरा अगम महिला सेवा संघ की नवीन कार्य समिति के चुनाव संपन्न
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com