नेपानगर-दर्यापुर रोड पर व्यापारी से नकदी भरा बैग लूटने वाले चार आरोपियों गिरफ्तार

By
On:
Follow Us
वाहिद अली- ( जनक्रांति न्यूज़ ) बुरहानपुर सीसीटीवी फुटेज की मदद से शिकारपुरा पुलिस ने नेपानगर-दर्यापुर रोड पर व्यापारी से नकदी भरा बैग लूटने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
◆ लूट करने आए आरोपियों की कार नेपानगर, असीरगढ, धुलकोट, बोरी आदि स्थानों के सीसीटीवी कैमरों में हो गई थी कैद। आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त सफेद रंग की टाटा सफारी कार और एक मोटर सायकल जप्त।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शिकारपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिनांक 27/12/22 की रात्रि में सारोला टिटगांव के बीच व्यापारी से  नकदी भरा बैग लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 27/12/22 को फरियादी रोशन धरमानी ने थाना शिकारपुरा पर अपने नौकर के साथ नावरा, नेपानगर, शाहपुर आदि स्थानों की किराना दुकानों से उधारी वसूल करके मोटरसाइकल से लौटते समय नेपानगर दर्यापुर रोड पर टिटगांव सारोला के बीच अज्ञात बदमाशो द्वारा उसके पास रखा नकदी भरा बैग जिसमें करीबन 4 लाख 87 हजार रुपए थे, लूटने की रिपोर्ट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 782/22 धारा 392 आईपीसी का दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना की गंभीरता देखते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शिकारपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के व जुड़े हुए रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपीगण घटना कारित करने के लिए टाटा सफारी कार से आए थे।  ये कार सारोला, नेपानगर , असीरगढ, धुलकोट, बोरी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पुलिस ने आरोपीगण (1)मोहम्मद शोएब पिता मोहम्मद जावेद उम्र 20 वर्ष निवासी भवानी नगर नेपानगर (2) शेख जमीर उर्फ बाबू पिता शेख चंदू  उम्र 19 वर्ष निवासी भवानी नगर नेपानगर (3) केदार पिता झबर सिंह किराड़े उम्र 27 वर्ष नि. रेगून थाना उन, जिला खरगोन (4) सरदार पिता जगदीश वास्कले, उम्र 35 निवासी नागलवाड़ी जिला बड़वानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से लूट करने में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की टाटा सफारी कार MP-09-CH-6686 और एक मोटर सायकल हीरो एच एफ डीलक्स जप्त की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिकारपुरा निरीक्षक विक्रम बामनिया, उनि सखाराम पगारे, सउनि देवेंद्र पाटिल, प्र.आर.भरत देशमुख, आर. शादाब अली, आर. विजय का सराहनीय योगदान रहा।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment