नेशनल लोक अदालत व जागरूकता शिविर का आयोजन

By
On:
Follow Us
शाहपुर क्षेत्र के ग्राम इच्छापुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय धरमिंदर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन मे एवं सचिव/ जिला न्यायाधीश श्री आशुतोष शुक्ल के नेतृत्व मे विधिक साक्षरता शिविर एवं 12  नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत व जागरूकता शिविर का आयोजन व संपर्क पैरा लीगल वालेंटियर श्री मोहन पवार द्वारा सतत् किया जा रहा है , इसी कडी मे आज शासकीय माध्यमिक शाला इच्छापुर मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानपाठक गजाला खान मॅडम चंद्रकांत पंडित सर हरिश्चंद्र सर  महाजन, सभी शिक्षक व छात्रउपस्थित रहे। साथ ही जन जन तक डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत आज, भोटा बैरियर, भोटा, वारोली मे सभी को विधिक सेवा व नैशनल लोक अदालत की जानकरी प्रदान की गई।  ।अन्त मे तिरकुटी पर आम जनमानस को चौपाल लगाकर जानकारी प्रदान की गई। जिसमे जिला अधिकारी जयदेव माणिक व ग्राम के वरिष्ठ सोपान जी पंडित,  संतोष जी चौहान, नितीनजी पंडित, प्रकाशजी पवार, रामभाउ जी दवंगे, रमेश जी पंडित, दिपक उदलकर, भुषन पंडित व युवाओ का सहयोग रहा ।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment